कांग्रेस नेता का बयान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. सी. वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कहा कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना इस बात का प्रमाण है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नफरत को बढ़ावा देने में लगी हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह फिल्म ‘कूड़ेदान’ में फेंकने लायक है और यह ‘एक घटिया एजेंडा’ फैलाती है, जिससे मेरे सुंदर राज्य केरल की छवि को नुकसान पहुंचता है।’’
अलप्पुझा से सांसद ने आगे कहा, ‘‘इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना भाजपा सरकार की नफरत फैलाने की नीति का एक स्पष्ट उदाहरण है।’’
उन्होंने यह भी कहा कि केरल अपने देश की सरकार द्वारा किए गए इस अपमान को कभी स्वीकार नहीं करेगा।
You may also like
इस कारण लड़कों को पसंद आतीˈ हैं बड़ी उम्र की महिलाएं
जेब में नहीं बचे पैसे तोˈ जुए के दांव में लगा दी पत्नी जीत गया बड़ा भाई फिर भरी पंचायत में
आपको EPF अकाउंट में कंपनी कहां कितना करती है योगदान, तीन जगह बटा होता है पैसा, जानें EPFO कहां करता है निवेश?
इस मंदिर के घड़े से असुरˈ आज भी पीते हैं पानी लेकिन दूध डालते ही हो जाता है ये चमत्कार
तमिल अभिनेता माधवन बॉब का 71 वर्ष की उम्र में निधन, कैंसर से थे पीड़ित